श्रीनाथ नारायण बने कोलकाता ओपन शतरंज के चैम्पियन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

कोलकाता। भारतीय ग्रैंडमास्टर श्रीनाथ नारायण तीसरे कोलकाता ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दौर में श्याम सुंदर एम से ड्रा खेलकर विजेता बने। श्रीनाथ ने महज 27 चालों में श्याम सुंदर को ड्रा खेलने पर मजबूर कर दिया। इस जीत से उन्हें तीन लाख रुपये का ईनाम मिला। शीर्ष वरीय ग्रैंडमास्टर नाइजेल शार्ट को भी ड्रा से संतोष करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहे। 

शार्ट को ईरिगैसी अर्जुन ने कड़ी टक्कर दी। दीप सेनगुप्ता का खराब प्रदर्शन इस दौर में भी जारी रहा जहां उन्हें दीपन चक्रवर्ती ने मात दी। इस जीत के साथ चक्रवर्ती दूसरे स्थान पर रहे। चक्रवर्ती को ईनाम के रूप में दो लाख और शार्ट को 1.6 लाख रुपये मिले।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana