हेलीकॉप्टर विवाद में स्टालिन ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2018

चेन्नई। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम . के . स्टालिन ने आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा मांगा। पन्नीरसेल्वम के बीमार भाई को ले जाने में सेना के हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद के बाद स्टालिन ने उनका इस्तीफा मांगा है।

 

एक दिन पहले पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह अपने बीमार भाई को मदुरै से चेन्नई तक सेना की एयर एंबुलेंस में ले जाने का प्रबंध करने को लेकर सीतारमण को धन्यवाद देने नयी दिल्ली गए थे। इस पर स्टालिन ने आश्चर्य जताया कि सेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कोई नागरिक कैसे कर सकता है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या