धोखाधड़ी मामले में छापेमारी के दौरान कोलकाता और उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के बीच गतिरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2025

कोलकाता में एक फ्लैट पर छापे के दौरान बुधवार को उत्तर प्रदेश और कोलकाता के पुलिस अधिकारियों के बीच टकराव हुआ। यह छापा धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में की गई और इसमें तृणमूल कांग्रेस के एक पूर्व नेता तथा उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अदालत के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ गया।

एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा पुलिस ने पिछले महीने तृणमूल के पूर्व नेता बिभास अधिकारी और उनके बेटे को कोलकाता में कथित तौर पर फर्जी थाना बनाने और लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

नोएडा पुलिस की एक टीम शहर में उस फ्लैट की तलाशी लेने आई थी जहां से फर्जी पुलिस थाना संचालित था। यह फ्लैट बेलियाघाटा थाने के ठीक सामने स्थित एक इमारत में है। उन्होंने बताया कि नोएडा और बेलियाघाटा से पुलिस टीम बुधवार को फ्लैट की तलाशी लेने गईं, जो बाहर से बंद था।

बेलियाघाटा पुलिस ने दावा किया कि उनके पास चाबी नहीं है, जबकि नोएडा पुलिस ने ज़ोर देकर कहा कि चाबी स्थानीय थाने के पास है। जब नोएडा के अधिकारियों ने ताला तोड़ने का फैसला किया तो दोनों पक्षों के बीच मतभेद हो गया, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।

प्रमुख खबरें

Jharkhand: रेलवे भर्ती के लिए अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचा उसका रिश्तेदार गिरफ्तार

Local Elections : ठाणे में भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय पर गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी घायल

Homebound Shortlisted For Oscars | ईशान खट्टर की होमबाउंड 2026 ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में हुई शामिल, करण जौहर ने जाहिर की अपनी खुशी

Budh Pradosh Vrat 2025: साल का आखिरी बुध प्रदोष व्रत, जानिए शिव पूजन की विशेष विधि और महत्व