हिमाचल कांग्रेस ने राज्य के बजट को दिशाहीन करार दिया, कहा- सरकार बढ़ती महंगाई से नहीं दिला पाई निजात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किये गए राज्य के बजट को दिशाहीन करार देते हुए कहा कि सरकार लोगों को बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने में नाकाम रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में पेश किया गया बजट अधूरा दस्तावेज है, जिसमें राज्य की जनता से झूठे वादे किये गए हैं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने विधानसभा में जो बजट घाटा पेश किया है, उसमें राज्य के कुल कर्ज और वित्तपोषण के बीच अंतराल का कोई जिक्र नहीं हैं। ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में चौथी बार बजट पेश किया। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा से कांग्रेस के पांच विधायकों का निलंबन रद्द: स्पीकर 

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 50,192 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो कोविड-19 संकट के बावजूद पिछले बजट से 1,061 करोड़ रुपये अधिक है। अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कर-रहित बजट पेश करने का दावा कर रहे हों लेकिन इस बात की संभावना भी है कि सरकार वित्तीय घाटे से निपटने के लिये साल के बीच में कर लगा दे। उन्होंने कहा, राज्य की विकास दर नकारात्मक रही है लेकिन मुख्यमंत्री ने पुरानी योजनाओं को नए कलेवर में पेश करके जनता को लुभाने का प्रयास किया है।बजट दिशाहीन और अधूरा दस्तावेज है।

प्रमुख खबरें

देश की समस्या बन चुकी है RJD और कांग्रेस, Saran में बोले CM Yogi, यह चुनाव राम भक्त और देशद्रोही सोच के बीच है

Tamil Nadu के ऊटी में 18 से 20 मई तक भारी बारिश का अनुमान

Lucknow में बोले Rajnath Singh, दुनिया भर में भारत के प्रति धारणा बदल गई, अब पाकिस्तान भी कर रहा हमारी तारीफ

भारत और रूस के बीच मजबूत होगा पर्यटन का रिश्ता, वीज़ा-मुक्त पर्यटन समझौते पर होगी चर्चा