कोविड-19 से परेशान ट्रेंट बोल्ट ने कहा- बायो-बबल में रहना बड़ा त्याग है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2020

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के शुरू होने के बाद बायो-सुरक्षित माहौल में रहना क्रिकेटरों के लिये ‘बड़ी भूमिका’ निभायेगा। बोल्ट उन बड़े खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच जैव-सुरक्षित माहौल में जीवन के बारे में चिंता जतायी है, उन्होंने इसे ‘बड़ा त्याग’ करार दिया। बोल्ट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैं सभी के लिये नहीं बात कर सकता लेकिन यह निश्चित रूप से खेल में बड़ी भूमिका निभायेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में वापसी के बाद आपको दो हफ्ते एक होटल में बिताने होंगे जिसके बाद ही आपको बाहर जाने दिया जायेगा। इस समय दुनिया जिस चीज का सामना कर रही है, यह पागलपन ही है। यह काफी मुश्किल होने वाला है कि खिलाड़ी कैसा महसूस कर रहे हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: अनिरूद्ध थापा ने पहले ही मिनट में गोल दागा, चेन्नईयिन एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराया

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने हाल में मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग में पांचवीं खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने के बारे में बात करते हुए कहूं तो मैदान पर वापसी करना शानदार था और प्रत्येक के लिये क्रिकेट देखने के लिये कुछ करना शानदार था और पूरी दुनिया में इसे देखा भी गया। ’’ बोल्ट से पहले डेविड वार्नर, मिशेल स्टार्क और कागिसो रबाडा ने ‘बायो-बबल’ की तुलना लग्जरी युक्त जेल से की थी। बोल्ट इस समय संयुक्त अरब अमीरात से आईपीएल से लौटने के बाद क्राइस्टचर्च में 14 दिन के पृथकवास में हैं। न्यूजीलैंड को 27 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 घरेलू श्रृंखला खेलनी है जिसके लिये बोल्ट को आराम दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया