By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016
लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना अन्तर्गत घोघरघटी पहाड़ी के समीप पुलिस एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। कजरा अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार ने आज बताया कि मृतक जवान का नाम अजय मंडल है जो कि भागलपुर के खरीक बाजार थाना अन्तर्गत नवादा गांव का निवासी है।
उन्होंने बताया कि जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये पडोसी जिला मुंगेर भेज दिया गया है। पंकज ने बताया कि एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे घटना स्थल के लिये रवाना हो गये हैं।