By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022
कराची| आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा है कि महान स्पिनर और हमवतन शेन वॉर्न के निधन पर वह अभी तक भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वॉर्नर और आस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये बुधवार को यहां पहुंची।
वॉर्नर ने कहा ,‘‘ उनका अंतिम संस्कार हम सभी के लिये काफी भावुक पल होगा। हम सभी अभी तक इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘बड़ी तादाद में विक्टोरिया के लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एकत्र होंगे। भारी संख्या में लोग श्रृद्धांजलि देने पहुंचेंगे।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ आपने देखा के एमसीजी पर वॉर्न की प्रतिमा पर लोगों ने फूल, सिगरेट और बीयर तक चढाई। इससे पता चलता है कि वह कितने लोगों पर अपनी छाप छोड़ गए और दुनिया भर मेंलोग कैसा महसूस कर रहे हैं।’’ वॉर्नर ने कहा कि वह 30 मार्च को होने वाले अंतिम संस्कार में मौजूद रहने की कोशिश करेंगे।