Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

By अंकित जायसवाल | Mar 28, 2023

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्‍स करीब 40 अंक कमजोर होकर बंद हुआ। Sensex में 40.14 अंकों यानी 0.070 फीसदी की कमजोरी के साथ 57,613.72 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 34.00 अंक यानी 0.2 फिसदी फिसलकर 16,985.70 के लेवल पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है। बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में कुछ खरीदारी रही। जबकि निफ्टी पर ऑटो, आईटी, रियल्‍टी और मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर GRASIM के शेयर 1.86 फीसदी के उछाल के साथ, RELIANCE में 1.61 फीसदी, CIPLA में 1.40 फीसदी, DIVISLAB में 0.93 फीसदी की MARUTI में 0.87 में बढ़त देखने को मिल रही है। 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ADANIPORTS में 1.75 फीसदी, SBILIFE में 1.15 फीसदी, POWERGRID में 1.12 फीसदी, ADANIENT में 1.11 फीसदी और M&M में 1.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

इसे भी पढ़ें: PLI scheme में 11 कंपनियां बनाएंगी 39,600 मेगावॉट क्षमता के सौर पीवी

भारतीय रुपये में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.19 पैसे गिरकर 82.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

विकसित भारत का लक्ष्य पाने के लिए स्थिर सरकार जरूरीः वित्त मंत्री Sitharaman

Bharat Biotech के प्रवर्तक कृष्णा एल्ला इंडियन वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष

क्या औरतें हैं ये.. जब चमकीला की शूटिंग के दौरान दिलजीत दोसांझ को हुई थी शर्मिंदगी, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

अमेरिका में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर लगाया फिलिस्तीनी झंडा, विरोधी प्रदर्शन में 900 छात्र गिरफ्तार