Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद बढ़त के साथ बाजार हुआ बंद

By अंकित जायसवाल | Mar 21, 2023

बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। अमेरिकी बाजारों में तेजी रहने के कारण प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है। सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है। Sensex में 445.73 अंकों यानी 0.77 फीसदी बढ़कर 58,074.68 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.08 फिसदी की बढ़त के साथ 17,107.50 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल है। वहीं आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ था।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HDFCLIFE के शेयर 3.82 फीसदी के उछाल के साथ, RELIANCE में 3.21 फीसदी, BAJFINANCE में 2.45 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 2.76 फीसदी की SBILIFE में 2.27 में बढ़त देखने को मिल रही है। 

 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर POWERGRID में 1.93 फीसदी, HINDUNILVR में 1.88 फीसदी, BRITANNIA में 1.50 फीसदी, TECHM में 1.17 फीसदी और DIVISLAB में 1.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 

 

 

इसे भी पढ़ें: NMDC ने लौह अयस्क लंप के दाम में प्रति टन 100 रुपये, फाइन्स की कीमतों में 200 रुपये की वृद्धि की

भारतीय रुपये में उछाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.02 पैसे बढ़कर 82.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री