Stock Market Updates: बाजार खुला, Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Feb 17, 2023

वैश्विक बाजारों में कमजोर सेंटिमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखने को मिला। Sensex पर 207.3 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 61,112.21 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 93.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की टूट के साथ 17,941.90 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। ULTRACEMCO, GRASIM, BPCL, LT, HEROMOTOCO के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं NESTLEIND, ADANIENT, SBILIFE, APOLLOHOSP, WIPRO जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


HDFC

कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपये के 10 वर्षीय नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर की बिक्री का समापन किया। यह भारत में किसी कंपनी द्वारा जारी अब तक का सबसे बड़ा घरेलू रुपये बॉन्ड पत्र है। HDFC के इस बॉन्ड में एक वार्षिक कूपन अथवा निवेशकों द्वारा समय-समय पर भुगतान की जाने वाली ब्याज दर 7.97 फीसदी है।


Ambuja Cements

कंपनी को ओडिशा में Uskalvagu लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए ‘पसंदीदा बोलीदाता’ के रूप में चुना गया था। अपनी सहायक कंपनी एसीसी के साथ, कंपनी की क्षमता 67.5 मिलियन टन है, जिसमें 14 एकीकृत सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और देश भर में 16 सीमेंट पीसने वाली इकाइयां हैं।


RailTel Corporation

कंपनी को Bangalore Metro Rail Corporation से आईटी इंफ्रा की सप्लाई, इंस्टॉलेशन टेस्टिंग और इसे शुरू करने के लिए 27.07 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को 5 साल के लिए 6.22 करोड़ रुपए का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है।


Hindustan Aeronautics

कंपनी को स्वदेश में विकसित ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय  से भारतीय तकनीकी मानक आदेश (ITSO) की मंजूरी मिली।

 

इसे भी पढ़ें: निजी वायरलेस नेटवर्क में 2027 तक India का निवेश बढ़कर 25 करोड़ डॉलर होने का अनुमान

Hindustan Zinc

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा कि होल्डिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड की विदेशी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर मतभेदों को दूर करने के लिए कंपनी की खान मंत्रालय से संपर्क करने की योजना है।

प्रमुख खबरें

नया कोल्ड वार क्या है? किनके बीच चल रहा है? इसमें भारत किस भूमिका में है?

युद्ध, संघर्ष, सत्ता परिवर्तन, तख्तापलट और अस्थिरता से साल भर जूझती रही दुनिया

Prime Minister Modi 2026-27 के बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात

Uttar Pradesh की कानून-व्यवस्था का मॉडल दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण : Adityanath