Stock Market Updates: मिक्स संकेतों के बीच बाजार की शुरूआत फ्लैट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jun 12, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी दिख रही है। सेंसेक्‍स में 120 अंकों की बढ़त है। सेंसेक्स 124.44 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 62,750.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 28.35 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 18,591.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। INFY, HCLTECH, SBILIFE, BPCL, BHARTIARTL के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TITAN, LT, DIVISLAB, ULTRACEMCO, HEROMOTOCO के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में फार्मा सेक्‍टर पर कुछ दबाव है। वहीं निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल सहित अन्‍य इंडेक्‍स में बढ़त देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Kotak Mahindra Bank

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से निजी क्षेत्र के लेंडर में 3.3 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.66 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. शेयर 1,855.64 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके. CPP इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास मार्च 2023 तक बैंक में 8.63 करोड़ शेयर या 4.34% हिस्सेदारी थी।


Tata Motors

टाटा मोटर्स: एचएसबीसी इंडिया ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के वित्तपोषण के लिए टाटा मोटर्स के साथ हाथ मिलाया है. सहयोग के तहत, एचएसबीसी इंडिया के साथ सैलरीड अकाउंट रखने वाले उपभोक्ताओं को टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियो से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए एक टेलर मेड लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा।


L&T Finance

देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. यह कंपनी द्वारा अब तक घोषित किए जाने वाला सबसे ज्यादा डिविडेंड है. आगामी एनुअल जनरल मीटिंग यानी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सदस्यों द्वारा एक बार अप्रूव हो जाने के बाद डिविडेंड का भुगतान एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।


PNB

पंजाब नेशनल बैंक ने भरोसा जताया है कि मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी और टारगेट पर लगातार ध्यान केंद्रित करने केबैंक (पीएनबी) के लिए वित्‍त वर्ष 2023-24 एक ‘गोल्‍डेन ईयर’ होगा. बैंक के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएनबी ने मल्‍टीडाइमेंशनल स्‍ट्रैटेजी अपनाई है. इसके तहत परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए मौजूदा क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: L&T Finance Group का खुदरा क्षेत्र पर जोर, 3-4 साल में 25 प्रतिशत सीएजीआर का लक्ष्य

RIL

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी ब्रिटिश भागीदार बीपी की केजी गैस की हालिया प्राकृतिक गैस नीलामी में करीब आधा हिस्सा हासिल किया है. प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल बिजली और उर्वरक उत्पादन में होता है. इसके अलावा इसे वाहन ईंधन सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल होने वाले ईंधन में भी बदला जाता है. सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने हुई नीलामी में आईओसी ने 25 लाख घनमीटर प्रतिदिन गैस हासिल की है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव