Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में बाजार मजबूत, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Jan 17, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजार में मिले संकेतों के बाद आज भारतीय बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है। BSE Sensex पर 372.39 अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 60,454.62 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा है। इसी तरह NSE Nifty पर 100.85 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 17,995.70 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही है।  SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। उधर, अमेरिकी फ्यूचर्स में फ्लैट ट्रेडिंग कर रहा है।

निफ्टी पर HINDUNILVR, HCLTECH, TATAMOTORS, ULTRACEMCO,LT का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIENT, BAJFINANCE, SUNPHARMA, HEROMOTOCO, BPCL जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


NTPC

त्रिपुरा सरकार ने एनटीपीसी रीन्‍यूवेबल एनर्जी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी त्रिपुरा में बड़े आकार की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगी।


Phoenix Mills

Phoenix Mills की सहायक कंपनी ने जानूस लॉजिस्टिक्स और इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा किया। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फीनिक्स लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स ने शेयर खरीद समझौते के अनुसार जानूस लॉजिस्टिक्स एंड इंडस्ट्रियल पार्क्स में 100% इक्विटी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. अधिग्रहण की लागत 26.03 करोड़ रुपये है। जानूस के पास हरियाणा में लगभग 33 एकड़ जमीन है।


Tata Motors

Tata Motors ने 2022 में 5 लाख कम्‍युलेटिव होलसेल का आंकड़ा पार कर लिया है। इस साल नए लॉन्च के साथ-साथ अपने इंटरनल कंबस्‍चन इंजन मॉडल, इलेक्ट्रिक वाहनों और सीएनजी ट्रिम्स के लिए बेहतर ट्रैक्‍शन के दम पर मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।


Federal Bank

Federal Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी बढ़कर 803.61 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का मुनाफा 521.73 करोड़ रहा था. प्रोविजंस और कॉन्टिन्‍जेंसीज 7.1 फीसदी गिरकर 198.69 करोड़ रहा। NII करीब 27 फीसदी बढ़कर 1956.53 करोड़ रहा।

 

इसे भी पढ़ें: Tata Motors, Kia, Hyundai को 2023 में बिक्री की रफ्तार कायम रहने की उम्मीद


Mahindra & Mahindra

भारत में एसयूवी कारोबार की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी xuv400 के 20000 यूनिट की डिलीवरी करने का लक्ष्य बनाया है। इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रखी गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल सितंबर में xuv400 का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया था। कंपनी ने कहा है कि देश के 34 शहरों में दो वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 पहले चरण में पेश किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला