Stock Market Updates: सेंसेक्‍स , निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूती के साथ बंद, रुपया में गिरावट दर्ज

By अंकित जायसवाल | Jan 23, 2023

मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही है। Sensex का सूचकांक अपने पिछले बंद से 319.90 अंक यानी 0.53 फिसदी की बढ़त के साथ 60,621.77 पर समाप्त हुआ, और Nifty 50 अपने पिछले बंद से 80.20 अंक यानी 0.44 फिसदी मजबूती के साथ 18,118.55 पर बंद हुआ। आज आईटी और बैंकिंग शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है।

वहीं मेटल और रियल्‍टी में कमजोरी देखने को मिला। सेक्टरों में, ऑटो, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, तेल और गैस और सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 0.5-1 प्रतिशत ऊपर, जबकि रियल्टी, और पावर 0.4-0.7 प्रतिशत नीचे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर SUNPHARMA के शेयर 1.92 फीसदी के उछाल के साथ, HINDUNILVR में 1.84 फीसदी, EICHERMOT में 1.70 फीसदी, UPL में 1.65 फीसदी की TECHM में 1.60 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. 


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर ULTRACEMCO में 4.42 फीसदी, GRASIM में 1.98 फीसदी, NTPC में 1.07 फीसदी, TATASTEEL में 0.94 फीसदी और JSWSTEEL में 0.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

 

 

इसे भी पढ़ें: Hyundai ने नई ऑरा पेश की, कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू

भारतीय रुपया में गिरावट 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया 81.12 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 27 पैसे की गिरावट के साथ 81.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही