Hyundai ने नई ऑरा पेश की, कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू

Hyundai
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। ’’

नयी दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नया संस्करण पेश किया है जिसकी कीमत 6.29 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने मॉडल की पेशकश 6.29 लाख रुपये से 8.57 लाख रुपये के बीच की शुरुआती कीमत के साथ की है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनसू किम ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आधुनिक भारतीय परिवारों के लिए विश्व स्तरीय उत्पाद पेश करने की दिशा में काम किया है जिसमें सुरक्षा की खूबियां ऐसी हैं जो पहले कभी नहीं देखी गईं। ’’

इसे भी पढ़ें: Honda ने एक्टिवा का नया संस्करण उतारा, कीमत 74,536 रुपये से शुरू

नई ऑरा पेट्रोल और सीएनजी प्रारूप में उपलब्ध है, डीजल प्रारूप को हटा दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस कार में 30 से ज्यादा सुरक्षा खूबियां हैं, जिसमें चार एयरबैग तो मानक फिटमेंट के तौर पर मौजूद हैं और विकल्प में छह एयरबैग भी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़