Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Dec 19, 2022

एशियाई बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. घरेलू शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला. प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट में तेजी देखने को मिल रही थी. हालांकि, मार्केट की शुरुआत फ्लैट रही. समय के साथ बाजार में सुधार दिख रहा है  BSE Sensex पर 277.37 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 61,606.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, NSE Nifty पर 2.40 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 18,347.45 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग कर रही है. उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.


NDTV

LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने NDTV में हिस्सेदारी 2.3 फीसदी घटाई है. LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से NDTVमें 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ ही कंपनी में फंड की हिस्सेदारी पहले के 9.75 फीसदी से घटकर 7.42 फीसदी हो गई है.


Sun Pharmaceutical Industries

सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए USFDA से वार्निंग लेटर मिला है. वार्निंग लेटर में वर्तमान अच्छे निर्माण अभ्यास (cGMP) नियमों के उल्लंघन का उल्लेख है. USFDA द्वारा हलोल सुविधा को इंपोर्ट अलर्ट के तहत रखा गया था.


Tech Mahindra

आईटी प्रमुख Tech Mahindra अपनी नीदरलैंड स्थित सहायक डायनाकॉमर्स होल्डिंग्स बीवी में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी सहायक कंपनी कॉमविवा नीदरलैंड्स को लगभग 58 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है. सौदे के लिए समझौते पर जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है और लेनदेन लगभग उसी समय पूरा होने की उम्मीद है. इस अधिग्रहण की लागत 6.6 मिलियन यूरो है। 


GMR Airports Infrastructure

कंपनी की सहायक कंपनी एयरपोर्ट्स इंटरनेशनल बीवी को जीएमआर मेगावाइड सेबू एयरपोर्ट कॉरपोरेशन में शेयरों की बिक्री और एबोइटिज इंफ्रा कैपिटल इंक को एक्सचेंजेबल नोट जारी करने के एवज में 1389.90 करोड़ रुपए मिले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: कू ने बौद्धिक हत्या से बचने के लिए पुराने ट्वीट को माइग्रेट करने की पेशकश की

Phoenix Mills

Phoenix Mills ने रिटेल डेवलपमेंट के लिए सूरत में 510 करोड़ रुपये में 7.22 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया. सहायक थॉथ मॉल और कमर्शियल रियल एस्टेट के माध्यम से लैंड अधिग्रहित किया गया है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री