Stock Market Updates: बजट के बाद भी बाजार की शुरूआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Feb 02, 2023

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवारली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेज गिरावट है। बजट से मिले बूस्टर डोज और फेड रिजर्व से मिली खबरों से मिली मजबूती भी किसी काम नहीं आई और बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। Sensex पर 338.84 अंक यानी 0.57 फीसदी की टूट के साथ 59,369.24 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह Nifty पर 118.45 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 17,497.85 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर BRITANNIA, ITC, INFY, SBILIFE, INDUSINDBK का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIENT, UPL, ADANIPORTS, HDFCLIFE, BAJFINANCE जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। मेटल्‍ इंडेक्‍स भी 1 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि आईटी इंडेक्‍स में 1 फीसदी तेजी है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 2 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


Eicher Motors

रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में 74,746 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 58,838 यूनिट से 27 फीसदी अधिक है। लेकिन इसी अवधि में निर्यात 23 फीसदी घटकर 7,044 मोटरसाइकिल रह गया। कंपनी ने अप्रैल 2022-जनवरी 2023 की अवधि में 6.91 लाख मोटरसाइकिलें बेचकर 45 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।  

 

इसे भी पढ़ें: Adani Enterprises ने एफपीओ वापस लिया, निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा: कंपनी का बयान


Coal India

कोयला खनन कंपनी Coal India ने जनवरी 2023 के लिए 71.9 मिलियन टन कोयले के उत्पादन की घोषणा की है, जो एक साल पहले के महीने की तुलना में 11.5 फीसदी अधिक है। जबकि इसी अवधि में ऑफटेक 6.1 फीसदी बढ़कर 64.5 मिलियन टन हो गया है।


Adani Enterprises

अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस ले लिया है। यह एफपीओ 112 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ था। लेकिन कंपनी के शेयर में बजट डे पर 30 फीसदी तक गिरावट के बाद ग्रुप ने इसे वापस लेना का फैसला किया है। जिसके बाद निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा।


Britannia Industries

कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 156 फीसदी बढ़कर 932.4 करोड़ रहा है। ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रहा है, वहीं एक्‍सेप्‍शनल इनकम 359 करोड़ रुपये रही है। ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्‍यू 4197 करोड़ रहा है, इसमें 17.4 फीसदी ग्रोथ रही। EBITDA करीब 51.5 फीसदी बढ़कर 817.6 करोड़ रहा है।


Railtel Corporation

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारतीय रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करता है। ऑफसाइट 15,000 एटीएम के लिए 4जी एलटीई कनेक्टिविटी और 5 साल के लिए रखरखाव के लिए कंपनी को मिला SBI की और से 253.35 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?