Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

By अंकित जायसवाल | Feb 06, 2023

वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। आज बाजार की शुरूआत कमजोर हुई है। Sensex पर 110.11 अंक के उछाल के साथ 60,731.77 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह Nifty पर 46.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,807.75 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। निफ्टी पर AXISBANK, INDUSINDBK, ADANIPORTS, ITC, HEROMOTOCO का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIENT, DIVISLAB, EICHERMOT, SBILIFE, TATASTEEL जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।


State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2023 (Q3FY23) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 68.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। बैंक ने Q3FY23 में 14,205 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन लिए नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो Q3FY22 में 8,432 करोड़ रुपये के लिए नेट प्रॉफिट के मुकाबले एक तिमाही में सबसे अधिक है।


Tata Motors

प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को गाड़ी फाइनेंस पर लेना थोड़ा मंहगा पड़ सकता है। इसके कारण गाड़ी की डिमांड में भी कमी आने की संभावना है।


Paytm

Paytm को दिसंबर तिमाही में 392 करोड़ का घाटा हुआ है। हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 778.5 करोड़ और एक तिमाही पहले घाटा 571.5 करोड़ का था। यानी कंपनी अपना नुकसान कम करने में कामयाब रही है। कंसो रेवन्‍यू सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 2062 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर यह 7.7 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में लोन डिस्‍बर्समेंट में सालाना आधार पर 137 फीसदी ग्रोथ रही और यह 10.5 मिलियन रहा। इसकी वैल्‍यू 357 फीसदी बढ़कर 9958 करोड़ रही।


Vodafone Idea

सरकार ने वोडाफोन आइडिया से 16,133 करोड़ रुपये के एजीआर बकाया को इक्विटी शेयरों में बदलने को कहा है। कंपनी को संचार मंत्रालय द्वारा 10 रुपये के अंकित मूल्य के 1,613.31 करोड़ इक्विटी शेयर प्रत्येक 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने 3 फरवरी को AGR बकाया को शेयरों में बदलने के लिए आदेश पारित किया था।

 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने Chinese कंपनियों, अन्य विदेशी इकाइयों के 232 ऐप पर प्रतिबंध लगाया


ITC

ITC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 5031 करोड़ रुपये रहा है। रेवेन्‍यू 2.3 फीसदी बढ़कर 16226 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी ने इस वित्त वर्ष के 9 महीनों में कुल 5,070.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। आईटीसी की ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,365.80 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल खर्च 3.29 फीसदी घटकर 12,772.27 करोड़ रुपये रह गया।



प्रमुख खबरें

Smartphones Launch : मई में रिलीज होने जा रहे है ये स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल्स

Kareena Kapoor Khan ने Saif Ali Khan के बड़े बेटे इब्राहिम की नवीनतम तस्वीरों पर सबसे मनमोहक टिप्पणी की

हंसना ज़रूरी नहीं (व्यंग्य)

NEET-UG 2024 पेपर लीक की अफवाहों को NTA ने किया खारिज, 7 प्वाइंट्स में बताया- कैसे होती है निगरानी