By रेनू तिवारी | Aug 07, 2023
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रविवार को वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए, जिससे कोच की खिड़की टूट गई। ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। घटना बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रेन सुबह 10:40 बजे लखनऊ पहुंची।
यह घटना तब हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का वर्चुअल कार्यक्रम चल रहा था। बाराबंकी की रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू की। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे आरएफपी इंस्पेक्टर को घटनास्थल पर कोई उपद्रवी तत्व या गवाह नहीं मिला। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने अयोध्या में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे।