डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ स्टॉर्मी डेनियल का मानहानि केस खारिज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल के खिलाफ अपनी पहली प्रमुख कानूनी जीत हासिल की, जब एक संघीय अमेरिकी न्यायाधीश ने उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे को खारिज कर दिया। डेनियल का असली नाम स्टीफनी क्लिफोर्ड है, जिनका आरोप है कि नवंबर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के कुछ समय पहले ट्रम्प के वकील ने उन्हें ट्रंप के साथ उनके कथित संबंध को लेकर मुंह बंद रखने की एवज में 130,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था।

डेनियल ने इस बाबत भी ट्रंप के खिलाफ अलग से एक मुकदमा किया है। लॉस एंजिलिस में अमेरिकी जिला न्यायाधीश एस जेम्स ओटेरो ने डेनियल द्वारा इस साल की शुरूआत में ट्रंप के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि पॉर्न फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि एक दशक पहले ट्रंप के साथ उनका संबंध था। दोनों के बीच यौन संबंध भी बने थे। इसके बाद अभिनेत्री ने खुलासे को लेकर चुप रहने के लिए धमकी मिलने का भी आरोप लगाया था, जिस पर ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि धमकी देने का उनका आरोप मनगढ़ंत है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा