भैया दूज पर लाडली बहना को दें यह प्यारा सा उपहार

By वरूण क्वात्रा | Nov 06, 2018

भाई−बहन के असीम प्रेम, स्नेह, सौहार्द और मिलन का महार्व भैयादूज दीपोत्सव का पांचवां पर्व है। यह खास त्योहार भाई व बहन दोनों के लिए बेहद खास होता है। जहां इस दिन बहनें भाइयों के जीवन के लिए मंगल कामना करती हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपने प्यार भैया से भेंटस्वरूप कुछ पाने की चाह रखती हैं। लेकिन अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि लाडली बहना को क्या गिफट दें तो इन ऑप्शस का सहारा लिया जा सकता है−

 

फैशनेबल ऑप्शन

हर लड़की को फैशनेबल कपड़े पहनने का बेहद शौक होता है। ऐसे में भाई अपनी बहन को एक सुंदर सी डेस उपहारस्वरूप दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त कुछ स्टेटमेंट पीसेस या एसेसरीज देना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है।

 

गैजेट्स

बहन चाहे छोटी हो या बड़ी, हर किसी को गैजेट्स से खास लगाव होता है। आप भी अपनी बहन की उम्र को देखते हुए उसे प्ले स्टेशन, टैब, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच आदि दे सकते हैं। वहीं अगर बहन उम्र में बड़ी है तो आप उसकी जरूरत को देखते हुए कुछ बेहतरीन किचन अप्लाइंसेस दें। इस तरह उसका काम तो आसान होगा ही, साथ ही जब भी वह उसे इस्तेमाल करेगी तो आपको याद करेगी।

 

प्रेम प्रतीक

चूंकि यह पर्व भाई−बहन के प्रेम का प्रतीक है, इसलिए आप अपने आपसी प्रेम के प्रतीक के रूपों को भी उपहार में दे सकते हैं। जैसे आप अपने बचपन की यादों के कुछ खट्टे−मीठे पलों का एक कोलार्ज बनाकर बहन को दीजिए। या फिर आप वर्ल्ड बेस्ट सिस्टर, जैसे कुछ कोट्स प्रिंट करवाकर किसी मग या अन्य सामान को उसे दीजिए। 


चॉकलेट से दोस्ती

दुनिया की शायद ही कोई लड़की हो, जिसे चॉकलेट्स पसंद न हो। अगर आपकी बहन भी चॉकलेट की दीवानी है तो आप उसकी मनपसंद फलेवर की चॉकलेट को गिफट रैप करके उसे दें। चॉकलेट की टोकरी को देखते ही यकीनन उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाएगी। इसके साथ फूलों का गुलदस्ता भी दिया जा सकता है। 

 

पसंद को न करें नजरअंदाज

हर किसी की पसंद अलग होती है, इसलिए जरूरी नहीं है कि आपके दोस्त ने जो गिफट अपनी बहन को देने का प्लॉन किया है, वह आपकी बहन को भी पसंद आए। अगर आप सच में चाहते हैं कि आपके द्वारा दिया गया गिफट उसे खुशी दे तो आप उसकी पसंद का विशेष रूप से ख्याल रखें। मसलन, अगर उसे किताबें पढ़ने का शौक हैं तो एक बुक कलेक्शन गिफट किया जा सकता है। वहीं लेटेस्ट फैशन की दीवाली बहना के लिए पर्स या परफयूम आदि देना अच्छा ऑप्शन है। इसके अतिरिक्त अगर आपकी बहन लम्बे समय से कुछ लेने का प्लॉन कर रही थी तो आप उसे वह खरीदकर सरप्राइज कर दीजिए।

 

वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज