दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2024

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने शुक्रवार को कहा कि रियासी जिले में हुई दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हुए हैं।

यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को तब हुई थी, जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी जा रही थी।

चौकी चोरा क्षेत्र में टुंगी मोड़ क्षेत्र में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था और यह हादसा हुआ। श्रीनगर से आए डुल्लू ने आज शाम जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

डुल्लू ने घायलों से बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

डुल्लू ने इस बात पर जोर दिया कि लापरवाही एकतरफा नहीं थी। उन्होंने बस पर क्षमता से अधिक यात्री होने और बस के विभिन्न राज्यों से गुजरने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी का हवाला दिया।

प्रमुख खबरें

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी