मध्य प्रदेश में 10वीं के विद्यार्थीयों को नहीं देने होगें अब बाकी पेपर , मुख्यमंत्री चौहान ने की घोषणा

By दिनेश शुक्ल | May 16, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की वजह से दसवीं के छात्रों को इस वर्ष जर्नल प्रमोशन देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थीयों को राहत देते हुए जनरल प्रमोशन देने का फैसला करने की बात बताई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और कक्षा 10 के विद्यार्थीयों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच करवाए जाएगें।  मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं के जो पेपर हो चुके है उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा लॉक डाउन की वजह से नहीं हो पाई उनके आगे पास लिखा जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल के मुबारकपुर चौराहे पर प्रवासी मजदूरों का वाहन पलटा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजि विद्यालय विद्यार्थीयों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी। जिसको लेकर राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है। 


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी