Coaching Centre Incident । करोल बाग मेट्रो स्टेशन और पुराने राजिंदर नगर में छात्रों का प्रदर्शन, सरकार से जवाबदेही की मांग की

By एकता | Jul 28, 2024

पुराने राजिंदर नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का माहौल गरमा दिया है। छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पुराने राजिंदर नगर और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते देखा गया। इस दौरान छात्रों ने सरकार से घटना पर जवाबदेही की मांग की है। इसके अलावा एबीवीपी ने दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।


पुराने राजिंदर नगर में छात्रों ने रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की। करोल बाग की बात करें तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस को मेट्रो स्टेशन पर तैनात किया गया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान दिल्ली मेयर की तस्वीर पर काली स्याही पोत दी।


 

इसे भी पढ़ें: IAS Coaching Centre Tragedy । गरमाई दिल्ली की राजनीति, AAP पर हमला हुई BJP-Congress, जानें किसने क्या बोला?


शहर के कोचिंग सेंटर में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उजागर करते हुए एक छात्रा ने कहा, 'इन कोचिंग सेंटर में सुरक्षा उपाय लागू करने में किसी की दिलचस्पी ही नहीं है। यहां आग लगने पर निकलने का रास्ता या आपातकालीन निकास नहीं है। उज्ज्वल भविष्य वाले लोग जोखिम में हैं। हम नौकरशाही में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं और यदि यह व्यवस्था हमारे लिए काम नहीं करती है, तो हमारा विश्वास इसमें खत्म हो जाएगा।' 

 

इसे भी पढ़ें: असुरक्षित निर्माण की कीमत लोग जान गंवाकर चुका रहे... IAS Coaching Centre Tragedy पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया


बता दें, दिल्ली पुलिस ने राजिंदर नगर के एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने की घटना की जांच करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है और कई दल गठित किए हैं। इसके अलावा कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गयी हैं। हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था, लेकिन उसे ‘भंडार कक्ष’ (स्टोर रूम) बताया गया था।'

प्रमुख खबरें

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण