Modi का नाम लेकर बदतमीजी कर रहे थे छात्र, डरा देंगी तस्वीरें!

By अभिनय आकाश | Nov 24, 2025

दिल्ली में एयर क्वालिटी जरूर गिर गई लेकिन उससे भी ज्यादा कुछ हुड़दंगी बच्चे गिर गए हैंप्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में कुछ बच्चे हाल ही में मारे गए देश के सबसे खतरनाक नक्सली हिडमा के समर्थन में नारेबाजी करने लगेवही नक्सली हिडमा जिसने सैकड़ों जवानों और आम लोगों की हत्या कर दी। देश के खिलाफ जंग छेड़ दीलेकिन यह बच्चे नारे लगा रहे हैं कि तुम कितने हिडमा मारोगे हर घर से हिडमा निकलेगायह जहरीले वामपंथी बच्चे हिडमा अमर रहे के नारे लगा रहे हैंयह छात्र नक्सली हिडमा का पोस्टर लेकर इंडिया गेट पर पहुंच गए। लेकिन इन छात्रों का जैसा इलाज होना चाहिए था वो कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अर्बन नक्सल अब खुलकर सामने आने लगे, इंडिया गेट पर प्रदर्शन में जो हुआ उसने गहरी चिंता पैदा की

नक्सल समर्थक इन वामपंथी ज़ॉम्बीज़ को घसीट कर हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन उसके बाद इन बच्चों ने पीएम मोदी को लेकर जो कहा वो आपके होश उड़ा देगा। दरअसल दिल्ली में इंडिया गेट के पास कई छात्र प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आ गए। पिछली सरकार के दौरान भी दिल्ली का प्रदूषण स्तर बहुत बुरा रहा लेकिन तब ऐसे प्रदर्शन नहीं हुए। लेकिन जैसे ही दिल्ली की सत्ता में बीजेपी आई वामपंथी इको सिस्टम एक्टिव हो गया। इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: हिड़मा का अंत नक्सल आंदोलन के ताबूत में आखिरी कील, देश को लाल आतंक से मुक्ति दिलाने के करीब हैं अमित शाह

प्रदूषण की आड़ में हिडमा अमर रहे के नारे लगाने शुरू कर दिए। आप पहले इन बच्चों की नारेबाजी सुनिए। घरघर से हिडमा निकलेगा। आपको यह जानकर खुशी होगी कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से माओवादी हिंसा खत्म करने का लक्ष्य रखा है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने हिडमा के खात्मे के लिए 30 नवंबर की डेडलाइन तय की थी। लेकिन सुरक्षा बलों ने 12 दिन पहले ही इसे पूरा कर दिया। अब जाहिर सी बात है कि चीन और अमेरिकी डीप स्टेट को भारत की सफलता से खुशी नहीं होगी क्योंकि भारत में वामपंथियों को पालने वाले यही दो लोग हैं।

इसे भी पढ़ें: बस्तर में सरेंडर्ड नक्सली चलाएंगे कैफे, पहले दिन CM साय ने फूड ऑर्डर किया

चीन और अमेरिकी डीप स्टेट के टुकड़ों पर पल रहे एनजीओस ने ऐसे चवन्नी छाप छात्रों को ढपली लेकर इंकलाब नारे लगवाने के लिए इंडिया गेट भेज दिया और अब इन्हीं छात्रों ने नक्सल समर्थक नारे लगाने शुरू कर दिए। पुलिस ने जैसे ही एक्शन लिया तो इन खतरनाक बच्चों ने पुलिस की आंखों में ही चिली स्प्रे मारना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर बदतमीजी शुरू कर दी। इन बच्चों ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा वह आप सुनिए। पुलिस के आगे चलता है। 

प्रमुख खबरें

AI पर PM Modi का मास्टरप्लान, Tech Giants से बोले- भारत को Global Hub बनाएं

भारत ने 5-6 फरवरी को बंगाल की खाड़ी के ऊपर NOTAM जारी किया, मिसाइल परीक्षण की संभावना

Ajit Pawar Plane Crash: Black Box से खुलेगा हादसे का राज? केंद्र ने फडणवीस को दिया जवाब

Beating Retreat Ceremony ने रचा इतिहास, Indian Army, Air Force, Navy के Bands ने जीत लिया सबका दिल