By अभिनय आकाश | Feb 27, 2020
छात्रों के आंदलोन और प्रदर्शन से देश के कई राज्यों के विश्वविद्यालय और कॉलेज दो-चार हुए। जामिया का प्रदर्शन हो या जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर बवाल जिसने देश में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं। छात्रों के आंदोलन और प्रदर्शन की कई कहानियां इतिहास में भी मौजूद हैं। लेकिन केरल के स्कूल और कॉलेजों में प्रदर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। केरल हाई कोर्ट ने राज्य में स्कूल और कॉलेज परिसरों में छात्र समूहों के हर तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। इससे शिक्षण संस्थानों का कामकाज बाधित होता था। हाई कोर्ट ने घेराव और परिसरों में धरना समेत प्रदर्शन के सभी रूपों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि किसी को भी ऐसे प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए शामिल नहीं किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के चलते परीक्षा नहीं दे पाए छात्रों को CBSE फिर देगी मौका