सेना एकीकृत त्रि-सेवा कमान योजना पर अध्ययन पूरा करने के अंतिम चरण में : जनरल पांडे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

नयी दिल्ली| थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि सेना एकीकृत त्रि-सेवा कमान योजना के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और महत्वाकांक्षी पहल को सफल बनाने के लिए नेतृत्व करने को भी तैयार है।

पत्रकारों के एक चुनिंदा समूह के साथ बातचीत में जनरल पांडे ने कहा कि सेना एकीकृत योजना पर अध्ययन पूरा करने के अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि तीन सेवाओं में कुछ मुद्दे हैं जिन्हें संबोधित करने की आवश्यकता है।

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की अध्यक्षता में सैन्य मामलों के विभाग ने पिछले साल तीनों सेवाओं को एकीकृत त्रि-सेवा योजना की शुरुआत पर स्वतंत्र अध्ययन करने के लिए कहा था।

जनरल पांडे ने कहा, ‘‘यह कवायद प्रगति पर है। तीनों सेवाओं के बीच सामंजस्य और सामान्य समझ के क्षेत्र हैं। कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें अभी भी संबोधित करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि उचित स्तर पर समाधान के लिए इसे उठाया जाना होगा।’’ थल सेना प्रमुख से पूछा गया कि क्या पिछले साल दिसंबर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत के निधन से प्रस्तावित ‘थिएटर कमान’ का क्रियान्वयन धीमा हो गया है।

प्रमुख खबरें

West Bengal : चार लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र के अहमदनगर में बोले पीएम मोदी, आतंकी हमलों में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस

BJP प्रवक्ता Shaina NC ने कहा- Maharashtra में इस बार ज्यादा सीटें जीतेगा NDA, फिर बनेगी मोदी सरकार

श्रीलंका ने Adani Green Energy के साथ बिजली खरीद समझौते को मंजूरी दी