Stuttgart ने प्ले ऑफ में हैम्बर्ग को हराया, बुंदेसलीगा में वापसी की उम्मीद तोड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2023

हैम्बर्ग। स्टुटगार्ट ने प्ले ऑफ का दूसरा चरण सोमवार को यहां 3-1 से जीतकर हैम्बर्ग एसवी की बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद तोड़ दी। स्टुटगार्ट ने दो चरण का मुकाबला कुल 6-1 के स्कोर से जीता। सोमवार को सोनी किटेल ने हैम्बर्ग को बढ़त दिलाई लेकिन सिलास केटोम्पा ने स्कोर 1-1 कर दिया। एंजो मिलोट ने इसके बाद स्टुटगार्ट की ओर से दो गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।

हैम्बर्ग की टीम लगातार दूसरे साल प्ले ऑफ में हार के साथ जर्मनी की शीर्ष लीग बुंदेसलीगा में जगह बनाने में नाकाम रही है। वर्ष 2018 में दूसरी डिविजन में खिसकने के बाद हैम्बर्ग को लगातार छठा सत्र निचली लीग में खेलना होगा। हैम्बर्ग को पहले दौर के मुकाबले में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील