सुब्बाराव ने एनपीए समस्या के लिये ‘निष्क्रियता’ की बात मानी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2016

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आज स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल के दौरान केंद्रीय बैंक के कुछ ‘कार्यकलापों अथवा निष्क्रियता’ मौजूदा फंसे कर्ज की समस्या का एक कारण हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन मुद्दों का समाधान करना चाहिए था। सुब्बाराव ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति या फंसा कर्ज) इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी। पीछे मुड़कर देखूं तो मेरा मानना है कि मुझे एनपीए की समस्या का समाधान करना चाहिए था। यहां तक कि जब मैं अपनी किताब लिख रहा था, मैं बहुत आश्वस्त नहीं था कि मुझे सार्वजनिक संवाद में कुछ और जोड़ना चाहिये। इसके अलावा मैं यह कहूंगा कि मौजूदा बैंकिंग संकट के लिये कुछ वजह मेरे कार्यकाल के दौरान रिजर्व बैंक के कार्यकलापों अथवा निष्क्रियता का भी नतीजा हो सकता है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘..अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे उन मुद्दों का समाधान करना चाहिए था।’’ सुब्बाराव की यह स्वीकारोक्ति उसके कुछ दिन बाद आई है जब रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि केन्द्रीय बैंक को खातों को साफ सुथरा बनाने का काम पहले शुरू करना चाहिये था। राजन ने बैंकों के फंसे कर्ज के चलते बैंकों की बैंलेस सीट को साफ सुथरा बनाने के लिये बड़ा कदम उठाया है। यह पूछे जाने पर कि क्या दुनिया में लेहमैन ब्रदर्स जैसा संकट फिर से होगा, पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लेहमैन जैसा संकट संभवत: नहीं होगा लेकिन अन्य संकट निश्चित रूप से संभव है।’’ सुब्बाराव ने रिजर्व बैंक का गवर्नर रहते अपने स्मृतियों को समेटे हाल ही में ‘हू मूव्ड माई इंटरेस्ट रेट’ नाम से किताब लिखी है। नौकरशाह से रिजर्व बैंक का गवर्नर बने सुब्बाराव ने कहा कि वित्त मंत्रालय से जाने के बाद चीजों को देखने का नजरिया बदल गया।

प्रमुख खबरें

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल