‘स्त्री’ के लेखक ने कहा- सफलता अपने साथ डर और दबाव लेकर आती है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

मुम्बई। फिल्म ‘स्त्री’ के लेखक राज निदिमोरू और कृष्णा डी. के. का कहना है कि सफलता अपने साथ डर और दबाव लेकर आती है। राज और डी. के. की फिल्म ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2018 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। ‘फिक्की फ्रेम’ की पैनल वार्ता के दौरान राज ने कहा कि सफलता का दबाव इतना था कि फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक चाहते थे की बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 60 करोड़ रुपए पर ही रुक जाए। लेकिन फिल्म ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की।

इसे भी पढ़ें: स्त्री के बाद हॉरर कॉमेडी ''रुह-अफजा'' में नजर आएंगे राजकुमार राव

राज ने कहा, ‘‘ सफलता के साथ सबसे बड़ी चीज जो आती है वह डर है। आप एकदम से डर जाते हैं... कि कैसे इस फिल्म के स्तर को कायम रखेंगे। अमर मुझे कह रहे थे कि सर मैं चाहता हूं कि फिल्म (की कमाई) 60 करोड़ रुपए पर ही रुक जाए। अगर 60 करोड़ रुपए के पार गई तो मैं मर जाऊंगा। मुझे नहीं पता की अगली बार क्या करना है।’’ राज और डी के की फिल्म ‘शोर इन द सिटी’ और ’गो गोवा गॉन’ अच्छी चली थी जबकि बड़े बजट वाली ’ए जेंटलमैन’ और ‘हैप्पी एंडिंग’ दर्शकों का दिल जितने में नाकाम रही थी।

यहां देखें फिल्म ‘स्त्री’ मूवी रिव्यू-

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana