सुजीत पांडेय लखनऊ के और आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर, 16 IPS के तबादले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2020

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज सुजीत पांडये लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त होंगे जबकि अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र आलोक सिंह नोएडा के पहले पुलिस आयुक्त होंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एक बयान में बताया कि आज 16 आईपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण किये गये है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नवीन अरोड़ा और पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ होंगे जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक :डीआईजी: पीएसी मुख्यालय लखनऊ अखिलेश कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) होंगे।

 

इसके अतिरिक्त छह और आईपीएस अधिकारियों को नयी पोस्टिंग दी गयी है । पुलिस मुख्यालय से संबद्ध अपर पुलिस महानिदेशक संदीप सालुंके को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें (उप्र) बनाया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें पद पर तैनात असीम अरूण अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 बनाये गये है।  अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि कानपुर में इस पद पर तैनात प्रेम प्रकाश को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लखनऊ और नोएडा में लागू होगी पुलिस कमिश्‍नर प्रणाली

पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार अब पुलिस महानिरीक्षक मेरठ बनाये गये है। जबकि पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन लव कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस जकी अहमद को पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज पद पर तैनात किया गया है, जबकि इस पद पर तैनात विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुएल उप्र के पद पर नयी तैनाती दी गयी है। प्रतीक्षारत जीएल मीना को पुलिस महानिदेशक उप्र राज्य मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि इस पद तैनात डी एल रत्नम पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार बनाये गये है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज