Sunetra Pawar संभालेंगी Ajit Pawar की विरासत, Deputy CM के तौर पर लेंगी शपथ, चुनी गईं NCP विधायक दल की नेता

By अंकित सिंह | Jan 31, 2026

शनिवार को एनसीपी विधायकों ने सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना। वे महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार होंगी और राज्यपाल द्वारा शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगी। वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसका समर्थन किया। उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया, जिससे महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति और मजबूत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: 'Ajit Pawar जिंदा होते तो NCP एक हो जाती', Sanjay Raut बोले- BJP शवों पर राजनीति करती है


वहीं, एनसीपी विधायक दल की बैठक से पहले, पार्टी नेताओं ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और राज्य में उनके योगदान और नेतृत्व को याद किया। 66 वर्षीय अजीत पवार का 28 जनवरी को विमान दुर्घटना में निधन हो गया, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री का पद रिक्त हो गया। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता किसने क्या कहा। 


इससे पहले दिन में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और अजीत पवार के चाचा शरद पवार ने कहा कि उन्हें एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का नाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में (उपमुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा पवार के नाम के बारे में) कोई जानकारी नहीं है। उनकी पार्टी ने फैसला किया होगा। मैंने आज अखबार में जो देखा: प्रफुल्ल पटेल और सुनील ताटकरे जैसे कुछ नामों ने इस संबंध में पहल की है।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में 'सस्पेंस'! सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण पर बोले शरद पवार- मुझे कोई जानकारी नहीं


इसके अलावा, एनसीपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील ताटकरे ने एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए तटकरे ने कहा कि अजीत पवार के निधन के बाद खाली हुए उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे।

प्रमुख खबरें

NCP में विलय पर Jayant Patil का बड़ा बयान, बोले- Ajit दादा की अंतिम इच्छा पूरी करें

Weekend पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्टफ्ड पनीर कबाब, ये Easy Recipe सबको बना देगी दीवाना.

Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत

Patna NEET Case: परिवार का आरोप- सबकी मिलीभगत, CBI से नहीं, कोर्ट निगरानी में हो जांच