'Ajit Pawar जिंदा होते तो NCP एक हो जाती', Sanjay Raut बोले- BJP शवों पर राजनीति करती है

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एनसीपी के दोनों गुटों के विलय में भाजपा को बाधक बताते हुए कहा कि यह केवल अजित पवार के जीवित रहते ही संभव था। अजित पवार के निधन के बाद अब विलय की अटकलों पर विराम लग गया है, जबकि उनके गुट में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद देने पर विचार हो रहा है।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो गुटों के संभावित विलय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बाधक बताया। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जीवित रहते ये गुट एक हो सकते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो मृत शरीरों पर राजनीति करती है। अजीत पवार के जीवित रहते उनका एक होना संभव था, लेकिन अब मुझे नहीं पता। मैं केवल भाजपा मामले में घटी घटनाओं पर ही टिप्पणी कर रहा हूं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र का अगला Deputy CM कौन? NCP नेता Tatkare बोले- आखिरी फैसला CM Fadnavis लेंगे
अजीत पवार के करीबी सहयोगी किरण गुजर ने खुलासा किया कि दिवंगत एनसीपी प्रमुख गुटों के विलय के इच्छुक थे, वहीं आज एनसीपी विधायक अनिल पाटिल ने कहा कि अजित पवार के निधन के बाद फिलहाल यह विकल्प बंद है। हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी नेता इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे और कोई भी निर्णय लेने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनसीपी) के साथ बातचीत करेंगे।
एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एनसीपी नेताओं द्वारा अजित पवार की विधवा सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करने की कोई जानकारी नहीं है, संजय राउत ने कहा कि एनसीपी एक स्वतंत्र गुट है और वह अपना निर्णय पार्टी के भीतर ही लेगी। उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी एक स्वतंत्र गुट है। यह उनके दल का निर्णय है। इस पर चर्चा हुई है और निर्णय लिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics | सुनेत्रा पवार होंगी महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री, अजित पवार के निधन के बाद NCP ने लिया बड़ा फैसला
एनसीपी नेता विधानसभा दल के नेता और उपमुख्यमंत्री पद के लिए सुनेत्रा पवार का नाम आगे बढ़ाने के लिए बैठक करने वाले हैं। एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे। इस बीच, अजीत पवार के असामयिक निधन के बाद पार्टी की रणनीति तय करने के लिए आज एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार के बारामती स्थित आवास पर एकत्रित हुए। यह बैठक शरद पवार द्वारा अपने भतीजे के निधन के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की अटकलों को खारिज करने के बाद हो रही है।
अन्य न्यूज़











