By एकता | Jan 26, 2026
बॉलीवुड के 'चीची' यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पति गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स पर खुलकर बात की। सुनीता ने न सिर्फ नई एक्ट्रेस पर निशाना साधा, बल्कि गोविंदा को भी उनकी उम्र की याद दिलाते हुए खरी-खोटी सुनाई।
'मिस मालिनी' को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि आजकल की कई लड़कियां शॉर्टकट के चक्कर में स्टार्स को फंसाती हैं। उन्होंने कहा, 'स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को अपना खर्चा उठाने के लिए 'शुगर डैडी' चाहिए होता है। शक्ल दो कौड़ी की होती है, लेकिन हीरोइन बनना है। फिर ये लोग एक्टर्स को फंसाकर ब्लैकमेल करती हैं।
सुनीता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सीधे गोविंदा की गलतियों पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि अब बच्चे बड़े हो गए हैं और ऐसी खबरों से उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, 'तुम अब 63 साल के हो। तुम्हारी एक सुंदर पत्नी और दो जवान बच्चे हैं। जवानी में गलतियां कीं, वो समझ आता है, पर इस उम्र में ये सब शोभा नहीं देता।'
वहीं दूसरी तरफ, गोविंदा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने इसे अपने खिलाफ एक बड़ी 'साजिश' करार दिया। गोविंदा ने कहा कि जब हम चुप रहते हैं, तो लोग हमें ही गलत समझ लेते हैं। इसलिए आज मैं जवाब दे रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे ही परिवार को मेरे खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। सुनीता को पता भी नहीं है कि उसे इस साजिश में 'ओपनिंग बैट्समैन' बनाकर मैदान में उतारा गया है।
सुनीता और गोविंदा की शादी को 38 साल हो चुके हैं। उनके दो बच्चे, टीना और यशवर्धन हैं। पिछले कुछ समय से सुनीता के बयानों ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा रखी है।