एक्ट्रेस Mouni Roy के साथ Karnal में शर्मनाक हरकत, बोलीं- 'दादा की उम्र वालों ने की बदतमीजी'

एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान भीड़ ने बदतमीजी की, जहां उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की गई और भद्दे इशारे किए गए। मौनी ने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां करते हुए इसे अपमानजनक बताया और इस शर्मनाक बर्ताव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान हुए अपने बेहद कड़वे और परेशान करने वाले अनुभव को साझा किया है। एक खुशी का मौका तब तनावपूर्ण बन गया जब भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी की। मौनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विस्तृत नोट लिखकर बताया कि कैसे बड़े-बुजुर्गों और कुछ परिवारों के पुरुषों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे वह काफी गुस्से और सदमे में हैं।
फोटो के बहाने गलत तरीके से छुआ
मौनी रॉय ने बताया कि करनाल के एक इवेंट में जैसे ही वह स्टेज की तरफ बढ़ीं, वहां मौजूद कुछ पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखने की कोशिश की। मौनी ने लिखा, 'उनमें कुछ लोग दादा-दादी की उम्र के थे। जब मैंने उनसे हाथ हटाने को कहा तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई और उनका व्यवहार और भी खराब हो गया।'
इसे भी पढ़ें: Republic Day पर Border 2 का जलवा, देशभक्ति के जोश ने Box Office पर मचाया गदर
स्टेज पर भद्दे इशारे किए
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि स्टेज पर पहुंचने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। सामने खड़े कुछ लोग गंदी बातें कर रहे थे और भद्दे इशारे कर रहे थे। मौनी ने लिखा, 'जब मैंने उन्हें प्यार से ऐसा न करने का इशारा किया, तो उन्होंने मुझ पर गुलाब फेंकना शुरू कर दिया। वे लोग नीचे से गलत तरीके से वीडियो भी बना रहे थे।' स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि मौनी एक बार परफॉर्मेंस बीच में छोड़कर जाने लगी थीं, लेकिन पेशेवर होने के नाते उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।
मौनी ने सख्त कार्रवाई की मांग की
मौनी रॉय ने इस बात पर गहरा दुख जताया कि वहां मौजूद किसी भी परिवार या ऑर्गनाइजर ने उन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा, 'मैं एक कलाकार हूं जो मेहनत से अपनी रोजी-रोटी कमा रही हूं। मुझे अपमानित महसूस हुआ है और मैं चाहती हूं कि अधिकारी इस बर्ताव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।'
इसे भी पढ़ें: Cricketer Smriti Mandhana के टूटे रिश्ते में बड़ा Twist, मंगेतर Palash Muchhal पर लगे चीटिंग और फ्रॉड के आरोप
शर्म आनी चाहिए
अपने नोट के अंत में मौनी ने भावुक होते हुए लिखा कि वह आमतौर पर नकारात्मक बातें साझा नहीं करतीं, लेकिन इस घटना ने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने सवाल किया कि अगर यही व्यवहार उन लोगों की अपनी बेटियों या बहनों के साथ हो, तो क्या वे इसे सहेंगे? उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मर्द होने का ऐसा घमंड शर्मनाक है।
अन्य न्यूज़











