बढ़ सकती है सनी देओल मुश्किल, लोकसभा चुनाव में तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2019

चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में 70 लाख रुपये की तय सीमा से ज्यादा रकम खर्च की। यह बात शनिवार को एक निर्वाचन अधिकारी ने कही। अधिकारी ने कहा, गुरदासपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग को चुनाव खर्च पर अंतिम रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार देओल का चुनाव खर्च 78,51,592 रुपये पाया गया, जो लोकसभा चुनाव के लिए तय खर्च सीमा 70 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये अधिक है। 

अधिकारी ने कहा देओल से चुनाव में पराजित हुए कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने तय खर्च सीमा के भीतर 61,36,058 रुपये खर्च किए। अधिकारियों ने कहा कि देओल जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजी गई चुनाव खर्च रिपोर्ट को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि देओल अब तक इकलौते उम्मीदवार हैं जिनका चुनाव खर्च तय सीमा से ज्यादा पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा, दक्षिण भारत को भाजपा का गढ़ बनाओ

गुरदासपुर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-उपायुक्त ने पिछले महीने देओल को नोटिस भेजकर उनसे चुनाव खर्च पर जवाब मांगा था। देओल ने सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी।

 

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi