अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा, दक्षिण भारत को भाजपा का गढ़ बनाओ

amit-shah-told-workers-make-south-india-a-bjp-stronghold
[email protected] । Jul 7 2019 10:37AM

शाह यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें उन्होंने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी।

हैदराबाद। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को एक दिन पार्टी का गढ़ बनाने की दिशा में काम करने के लिए कहा। शाह ने कहा, ‘‘भाजपा ने पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी। फिर भी हमें कहा जाता है कि भाजपा दक्षिण में नहीं है। मैं इतना कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो..इन तीनों राज्यों को किसी दिन भाजपा का गढ़ बनाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह तेलंगाना के लोगों के लिए मुकाबला है। आपको फैसला करना है कि तेलंगाना पहले गढ़ बनेगा या आंध्र या केरल।’’

शाह यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें उन्होंने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। तेलंगाना में उसने 17 लोकसभा सीटों में से चार पर जीत दर्ज की। शाह ने कहा कि भाजपा को 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली। उन्होंने भरोसा जताया कि तेलंगाना में पार्टी का वोट प्रतिशत 19 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा। शाह ने तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य शामिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि राज्य ईकाई ने 12 लाख का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा कि अगर राज्य ईकाई यह नहीं कर सकी तो वह खुद हर जिले में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ऋण वसूली न्यायाधिकरण का नीरव मोदी, सहयोगियों को 7,200 करोड़ रुपये

शाह ने कहा, ‘‘मैंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव से पूछा... उन्होंने मुझे तेलंगाना में मौजूदा 18 लाख सदस्यों में 12 लाख नए सदस्यों को जोड़ने की योजना बताई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप (राज्य नेतृत्व) यह नहीं कर सकते तो मुझे बता दीजिए। मैं तेलंगाना में हर जिले में जाऊंगा और सदस्यता अभियान चलाऊंगा। हमें तेलंगाना में भाजपा को मजबूत करने और 18 लाख नए सदस्य बनाने की जरुरत है।’’ हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि सभी पार्टियों के नेता भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं और सभी अच्छे लोग मोदी जी के नेतृत्व में एक साथ आएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़