By रेनू तिवारी | Apr 15, 2020
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ दिया है। ऐसे में अब कुछ दिनों के लिए लोगों को घर के अंदर ही रहना होगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अब 4 मई की इंतजार कर रही है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट करके बताया कि वह 4 मई के सपने देख रही हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑस्कर सहित दुनियाभर में नाम कमाने वाली फिल्म जोकर इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
सनी ने अपनी एक बेदह हॉट बिकनी में तस्वीर इस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा 4 मई के सपने। ये तस्वीर किसी बीच के पास की है। सनी लियोनी की प्लानिंग है कि वह जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा वह हॉलीडे पर जाने वाली हैं। सनी लियोनी ने जो तस्वीर शेयर की है उनमें उन्होंने ब्लू कलर की बिकनी पहनी हई हैं। सनी लियोनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरस होने लगी।
आपकों बता दें कि इस समय सनी ने खुद और अपने परिवार को आइसोलेशन में रखा हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है ऐसे में सावधानी बरतते हुए सनी अपना, पति का और बच्चों का पूरा ध्यान रख रही हैं। इसके अलावा सनी आइसोलेशन से लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं।