भुवी के बिना भी अच्छा खेल रहे हैं सनराइजर्स: इरफान पठान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2018

मुंबई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि अपने स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया है। यह पूछने पर कि मौजूदा आईपीएल का सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण किसके पास है, पठान ने कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद। भुवनेश्वर जैसे बड़े गेंदबाज के बिना भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। मेरी नजर में भारतीय टीम में वनडे क्रिकेट में कोई जसप्रीत बुमराह के आसपास है तो वह भुवनेश्वर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और उसके बिना वे जिस तरह खेल रहे हैं, वह बड़ी बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा के रूप में तेज गेंदबाज है लेकिन कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज नहीं है। रशीद खान और शाकिब अल हसन के रूप में स्पिनर है और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।’’ भुवनेश्वर कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। पठान ने मुंबईके लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की भी तारीफ की जो इस टूर्नामेंट की खोज साबित हुआ है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा