Punjab Government को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, HC का आदेश बरकरार, मेडिकल दाखिले में NRI कोटे का दायरा बढ़ाने वाला नोटिफिकेशन रद्द

By अभिनय आकाश | Sep 24, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें राज्य में स्नातक मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए 'एनआरआई कोटा' की परिभाषा का विस्तार करने के उसके फैसले को रद्द करने के हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की गई थी। एनआरआई कोटे के दायरे में वृद्धि के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार की अपील खारिज करते हुए कहा कि यह धोखाधड़ी बंद होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनआरआई के दूर के रिश्तेदारों को चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए कोटा का लाभ नहीं दिया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: Yes Milord: फैक्ट चेक यूनिट को HC ने असंवैधानिक बताया, बंगाल से केस ट्रांसफर करने SC ने CBI को खूब सुनाया, कोर्ट में इस हफ्ते क्या हुआ

10 सितंबर को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के 20 अगस्त के कदम को खारिज कर दिया, जिसमें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश में इस समूह के लिए 15 प्रतिशत कोटा के तहत प्रवेश के लिए एनआरआई कोटे के दायरे को बढ़ाकर एनआरआई के दूर के रिश्तेदारों जैसे चाचा, चाची, दादा-दादी और चचेरे भाई को शामिल किया गया था। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि पैसा कमाने की मशीन है।

इसे भी पढ़ें: SC On Legacy Waste: सुप्रीम कोर्ट से पंजाब सरकार को राहत, एनजीटी के 1000 करोड़ के पर्यावरण जुर्माने पर रोक

पीठ ने कहा कि हम सभी याचिकाओं को खारिज कर देंगे। यह एनआरआई व्यवसाय धोखाधड़ी के अलावा कुछ नहीं है। हम इस सब को खत्म कर देंगे... अब तथाकथित मिसालों को कानून की प्रधानता का रास्ता देना चाहिए। नुकसानदेह परिणामों को देखें... जिन उम्मीदवारों के तीन गुना अधिक अंक हैं, वे (नीट-यूजी पाठ्यक्रमों में) प्रवेश खो देंगे। 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में जबरन वसूली के आरोप में हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

Prime Minister Modi ने खेल को बनाया राष्ट्रीय प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

Maharashtra सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की

Toronto Indian Student Shot Dead | कनाडा टोरंटो यूनिवर्सिटी के पास अंधाधुंध फायरिंग, 20 साल के भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की हत्या