Breaking: हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, कहा- 21वीं सदी में क्या हो रहा है, धर्म के नाम पर इंसान कहां पहुंच गया

By अभिनय आकाश | Oct 21, 2022

हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच को लेकर चल रहे विवाद को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह 21वीं सदी है और अनुच्छेद 51 कहता है कि हमें वैज्ञानिक स्वभाव रखना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं। हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है. भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है।

इसे भी पढ़ें: ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका को SC ने बताया पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन, कहा- हाईकोर्ट का फैसला बिल्कुल सही

न्यायमूर्ति केएम जोसेफ और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की शीर्ष अदालत की पीठ नफरत भरे भाषण देने वाले राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में आरोपियों के खिलाफ कड़े यूएपीए के तहत मामले और मुसलमानों के सदस्यों के खिलाफ घृणित टिप्पणी करने वालों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह के बयान (अभद्र भाषा) परेशान करने वाले हैं, खासकर ऐसे देश के लिए जो लोकतांत्रिक और धर्म-तटस्थ है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी