अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला आज, जारी रहेगी मध्यस्थता या होगी रोज सुनवाई

By अभिनय आकाश | Aug 02, 2019

अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अयोध्या भूमि विवाद मामले में मध्यस्थता कमेटी ने कल यानि गुरुवार को सील बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। जिसके बाद कोर्ट अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का सौहार्दपूर्ण हल निकालने के लिए गठित मध्यस्थता कमेटी द्वरा सौंपे गए स्टेटस रिपोर्ट पर विचार कर सकता है। इसके साथ ही कोर्ट तय कर सकता है कि मामले में सुनवाई की जाए या मध्यस्थता प्रक्रिया जारी रखी जाए या फिर इस मामले में रोज सुनवाई हो। यानी अब सब कुछ रिपोर्ट और कोर्ट की संतुष्टि पर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या मामले में मध्यस्थता कमेटी ने SC को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

बता दें कि मध्यस्थता कमेटी में अध्यक्ष के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एफएम आई कलीफुल्ला हैं। इस समिति के बाकी दो सदस्य वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचू और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर हैं। गौरतलब है कि हिन्दू पक्षकार गोपाल विशारद के वकील परासरन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की तारीख तय करने की मांग की थी। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा