By अंकित सिंह | Apr 26, 2022
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1204 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक मरीज की मौत भी हुई है। वर्तमान में देखें तो दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 4508 है। पिछले 24 घंटे में 863 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले 1000 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.64 हो गया है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए। इनमेंअसम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया। नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है।