दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 1200 से ज्यादा पॉजिटिव

By अंकित सिंह | Apr 26, 2022

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 1204 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक मरीज की मौत भी हुई है। वर्तमान में देखें तो दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 4508 है। पिछले 24 घंटे में 863 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले 1000 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.64 हो गया है। सोमवार को दिल्ली में 1011 नए मामले आए थे जबकि रविवार को इसकी संख्या 1083 थी। दिल्ली में इस साल 13 जनवरी को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 28867 मामले आए थे। उस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 30.6% दर्ज की गई थी। दिल्ली के साथ-साथ देश में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि सरकार अब सक्रिय हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बड़ी बैठक करने वाले हैं जिसमें वर्तमान की कोरोना की परिस्थितियों को लेकर चर्चा होगी। 

 

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! अब 6-12 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी


ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए। इनमेंअसम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया। नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है।

प्रमुख खबरें

जयराम रमेश का तंज, मैं राजनाथ सिंह को बताना चाहता था कि अगर आप सरकार में टिके रहना चाहते हैं तो गुजराती सीख लें

Tara Sutaria और Veer Pahariya ने बताई अपनी पहली डेट की पूरी कहानी

Kerala local body polls: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की बंपर जीत, PM मोदी गद-गद, कहा- केरल की राजनीति के लिए ऐतिहासिक पल

तनाव से लेकर पीरियड्स के दर्द में राहत मिलेगी!बस पिएं गेदे के फूल की चाय, जानिए इसे बनाने का सही तरीका