सुशील मोदी का तंज, लालू प्रसाद एक फ्यूज बल्ब हैं और उनकी पार्टी कंफ्यूज हाथों में

By अंकित सिंह | Nov 03, 2021

बिहार में 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने जीत हासिल की है। दोनों ही सीट यानी कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू ने अपना कब्जा बरकरार रखा। हालांकि यह दोनों सीटों को लेकर बिहार में खूब राजनीतिक बवाल मचा था। इस उपचुनाव को नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जा रहा था। जेल से बेल मिलने और तबीयत में सुधार की स्थिति होने के बाद लालू यादव अपनी पार्टी राजद के लिए दोनों ही सीटों पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। लालू यादव 6 साल बाद चुनावी प्रचार में कदम रखा था। वहीं, नीतीश कुमार के लिए भी दोनों सीट काफी अहम था। दोनों सीटों पर जीत के साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को मजबूती मिली है। इन सबके बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।


सुशील मोदी का तंज

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राजद पर जबरदस्त तरीके से तंज कसा है। सुशील मोदी ने तो यह तक कह दिया कि लालू यादव एक फ्यूज बल्ब है और उनकी पार्टी कंफ्यूज हाथों में है। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि लोगों ने एनडीए का समर्थन कर कोरोना और बाढ के समय पीड़ितों की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि तारापुर में राजद ने भाजपा के वैश्य विधायकों के नाम का दुरुपयोग कर अपने पक्ष में जो अपील जारी करायी थी, उस फर्जीबाड़े को मतदाताओं ने फेल कर दिया। न साड़ी-पैसा बाँटने का प्रलोभन चला, न तेल पिलायी लाठी का डर। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए की विजय उन लोगों पर करारा तमाचा है, जो प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का खेला करने की मंशा पाले हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव में नीतीश का तीर निशाने पर, बुझी लालू की लालटेन, कांग्रेस ने बिगाड़ा काम


बिहार में दोनों सीटों पर नीतीश कुमार की जद (यू) का कब्जा बरकरार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने मंगलवार को राहत की सांस ली, जब उसने दोनों विधानसभा सीटों- कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर अपना कब्जा बरकरार रखा। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए गए थे। तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को करीब 3,800 मतों से हराया। सिंह को 78,966 वोट मिले जबकि साह को 75,145 मतों से ही संतोष करना पड़ा। तारापुर में जद (यू) विधायक मेवालाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। इससे पहले सत्तारूढ़ जद (यू) ने कुशेश्वर स्थान (सुरक्षित) सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।

 

 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई