संयुक्त आयोग की बैठक के लिए बहरीन पहुंचीं सुषमा स्वराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2018

मनामा। बहरीन की दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचने पर आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तीसरी बार बहरीन की यात्रा पर आईं स्वराज अपने बहरीनी समकक्ष शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा के साथ दूसरे संयुक्त आयोग की बैठक की सह - अध्यक्षता करेंगी। उच्च संयुक्त आयोग की पहली बैठक फरवरी 2015 में नई दिल्ली में हुई थी। 

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘गर्मजोशी से निजी तौर पर स्वागत। हमारे करीबी संबंधों को दर्शाने वाले भाव से बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने मनामा हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का स्वागत किया।’’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री के तौर पर यह उनकी तीसरी बहरीन यात्रा है।’’ 

 

स्वराज ने नए चांसरी- सह- आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और बहरीन के बीच करीबी सहयोग का प्रमाण। मनामा में भारतीय दूतावास के शानदार परिसर का उद्घाटन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद बिन खलीफा ने किया।’’ संयुक्त आयोग की बैठक में व्यापार , निवेश एवं आतंक - निरोधक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज