पटना एम्स में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

पटना। पटना शहर स्थित एम्स में पिछले 24 घंटे के भीतर कोराना संक्रमण के संदिग्ध 12 अन्य मरीज भर्ती कराए गए हैं। इस दौरान तीन ऐसे मरीजों की मौत हुई जिनमें दो की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आयी और एक की रिपोर्ट आना बाकी है। पटना एम्स द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अस्पताल में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन मरीजों की मौत हो गयी है जिनमें दो कोरोना संक्रमण में निगेटिव पाए गए जबकि एक की रिर्पोट आनी अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें: नए वोट बैंक की तलाश में लालू की पार्टी RJD, परंपरागत वोट की जगह भूमिहार पर दांव

पटना एम्स में पिछले 24 घंटे के दौरान स्क्रीनिंग के लिए कुल 85 मरीज आए जिनमें 12 कोराना संक्रमण के संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए हैं। बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 194 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से संक्रमण वाले तीन रोगी पाए गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण वाले तीन मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना एम्स में मौत हो गयी थी। कोरोना वायरस संक्रमण वाले दो अन्य मामलों में एक पटना एम्स में भर्ती है तथा एक अन्य मरीज का इलाज एनएमसीएच में जारी है। बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की स्टेट सर्वेलन्स अफिसर डा रागिनी मिश्र ने बताया कि पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इन्स्टिीट्यूट :आरएमआरआई: में 39 संदिग्ध मामलो की जांच की जा रही है। पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डा एस के शाही ने बताया कि उनके अस्पताल में सात संदिग्ध मामलो की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान