खत्म नहीं हो रहा कर्नाटक में सीएम को लेकर सस्पेंस, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की मजबूत दावेदारी, कांग्रेस में मंथन जारी

By अंकित सिंह | May 17, 2023

कर्नाटक में इस जबरदस्त जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है। पिछले 4 दिनों से लगातार कर्नाटक में मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान की बैठक चल रही है। हालांकि, अब तक फैसला नहीं हो सका है। सुबह सबेरे सूत्रों ने दावा किया था कि सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन बाद में पार्टी के कर्नाटक प्रभारी और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने साफ तौर पर कह दिया कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे। इसका मतलब साफ है कि अभी भी कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में CM Face पर बोले सुरजेवाला, अफवाहों पर न दें ध्यान, जल्द की जाएगी नाम की घोषणा


मीडिया में लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं। एक ओर सिद्धारमैया दावा मजबूत माना जा रहा है तो वही डीके शिवकुमार भी अभी भी मजबूती से अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रही है। खबर यह भी है कि डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी के साथ छह बड़े मंत्रालयों की भी पेशकश की गई थी। लेकिन वह इस पर तैयान नहीं हुए हैं। सुरजेवाला ने तो साफ तौर पर कह दिया कि 48 से 72 घंटों में कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर ऐलान होना अभी भी बाकी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार इस पर विचार विमर्श कर रहे हैं। सिद्दारमैया ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की है। वहीं इसके बाद डीके शिवकुमार भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: CM के नाम के ऐलान में देरी पर बोम्मई का तंज, पद के लिए संघर्ष कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है


 कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल गांधी से दोनों नेताओं की मुलाकात को मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सिद्धरमैया ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ चर्चा की तो शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। दूसरी ओर बेंगलुरू में सिद्दारमैया के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं, कर्नाटक में शपथ ग्रहण को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों ने दावा किया है कि कल दोपहर 3:30 पर कांटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण के लिए तैयारी करने को कहा गया है। लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर फैसला नहीं हो सका। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची