Karnataka में CM Face पर बोले सुरजेवाला, अफवाहों पर न दें ध्यान, जल्द की जाएगी नाम की घोषणा

surjewala to media
ANI
अंकित सिंह । May 17 2023 3:02PM

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के भीतर असमंजस की स्थिति कायम है। कांग्रेस ने हाल में ही संपन्न विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद ने मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के भीतर मंथन जारी है। सूत्रों का दावा है कि सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लग गई है। हालाकि, डीके शिवकुमार को भी मनाने की कोशिश जारी है। इन सब के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है। सुरजेवाला ने साफ तौर पर कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जल्द ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में शुरू हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी, कंटीरवा आउटडोर स्टेडियम का अधिकारियों ने किया दौरा

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें। घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही कैबिनेट की बैठक में हम पांच गारंटी को लागू करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: CM के नाम के ऐलान में देरी पर बोम्मई का तंज, पद के लिए संघर्ष कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जारी मंत्रणा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर राहुल गांधी से दोनों नेताओं की मुलाकात को मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सिद्धरमैया ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ चर्चा की तो शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़