भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह बोले- टीएमसी में केवल अकेली बचेंगी ममता बनर्जी

By अंकित सिंह | Dec 19, 2020

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल, ममता बनर्जी की पार्टी के पांच विधायकों सहित नौ वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान मेदिनीपुर में गृह मंत्री अमित शाह की रैली भी हुई। रैली में काफी लोग एकत्रित हुए थे। सभा में शुभेंदु अधिकारी की कुर्सी ठीक गृह मंत्री अमित शाह के बगल में थी। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि चुनाव आने तक ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में अकेले बचेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है। अमित शाह ने कहा कि शुभेंदु भाई के नेतृत्व में कांग्रेस, तृणमूल, सीपीएम सब पार्टी के अच्छे लोग आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। दीदी कहती हैं भाजपा दल बदल कराती है। दीदी मैं आपको याद कराने आया हूं जब आप ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल बनाई तो वह क्या दलबदल नहीं था?शाह ने दावा किया कि जब विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे तो भाजपा 200 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन