हिंदू वाहिनी के संस्थापक स्वामी परिपूर्णानंद भाजपा में शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

नयी दिल्ली। हिंदू वाहिनी के संस्थापक स्वामी परिपूर्णानंद शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विश्वास जताया कि परिपूर्णानंद के पार्टी में शामिल होने से तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भाजपा का मनोबल पढ़ेगा। शाह ने कहा कि परिपूर्णानंद ने दक्षिण भारत में समाज सेवा और धार्मिक गतिविधियों में बड़ा योगदान दिया है और उनकी उपस्थिति से पार्टी को खास तौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मजबूती मिलेगी।

 

भाजपा के अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा में परिपूर्णानंद के शामिल होने से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा और तेलंगाना के चुनाव में मनोबल बढ़ेगा। शाह के साथ परिपूर्णानंद और पार्टी के महासचिव राम माधव खड़े थे। वहीं परिपूर्णानंद का कहना है कि वह पार्टी में एक ‘सेवक’ की तरह काम करेंगे। उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वह पार्टी के संदेश को दक्षिण भारत के हिस्सों में फैलाएंगे। हाल ही में परिपूर्णानंद को शहर की पुलिस ने उकसाने वाला भाषण देने के आरोप में हैदराबाद से बाहर निकाल दिया था लेकिन उन्होंने अदालत से इस पर स्थगन आदेश हासिल कर लिया था। हिंदूवादी नेता और अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए आवाज उठाने वाले परिपूर्णानंद चुनाव में खड़े हो सकते हैं। राज्य में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होंगे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA