सुषमा स्वराज ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की, विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की यात्रा पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से शनिवार को मुलाकात की और भारत के सहयोग से वहां चलाये जा रहे विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। सुषमा और विक्रमसिंघे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उपायों के बारे में भी चर्चा की। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विक्रमसिंघे से मुलाकात की और भारत एवं श्रीलंका के बीच सुरक्षा एवं आतंकवाद के खिलाफ सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि करीबी मित्र के साथ संबंधों को गहरा बनाना जारी रखने की प्रतिबद्धता। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर विचारों का आदान प्रदान किया और विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि विक्रमसिंघे गुरूवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा